Advertisement
छत्तीसगढ़

महासमुंद में हाथियों ने 50 एकड़ फसल को किया तबाह, गाय और बछड़े को कुचलकर मार डाला

महासमुंद, छत्तीसगढ़। महासमुंद के कुछ इलाकों में 17 हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है। जोबा और अछोली गांव में हाथियों ने 50 एकड़ की फसल को तबाह कर दिया है। वहीं एक गाय और उसके बछड़े को भी हाथियों ने कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद से इलाके में ग्रामीण खौफजदा हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं।

सूचना पर वन विभाग हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों की मदद से हथियों को रिहायशी इलाकों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों के हमले से बचने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए हैं ताकि वो हाथियों की भनक लगने या हमले से खुद को और अपने परिवार को बचा सके। इससे पहले भी हाथियों ने कई बार महासमुंद इलाके में प्रवेश कर लोगों की फसल और घर को तबाह किया है।

error: Content is protected !!