Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने जनता से किए अनेक वायदे पूरे किए हैं। राज्य सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रही है। किसानों के कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा की गई, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने ’’नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’’ योजना, सर्वभौम सार्वजनिक वितरण योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लीनिक योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना सहित गांव, किसान, मजदूर, महिला, युवा सहित समाज के सभी वर्गों की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई है। बघेल ने गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प दोहराते हुए कहा है कि हम सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को पुरखों के सपनों के अनुरूप विकसित, समृद्ध, स्वास्थ्य और खुशहाल राज्य बनाएंगे।

error: Content is protected !!