Advertisement
मनोरंजन

दिलीप कुमार की हालत नाजुक, 3 दिनों तक ICU में डॉक्‍टर्स रखेंगे सख्त निगरानी, दुआओं की जरूरत

(ताज़ाख़बर36गढ़) दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में दर्द और इंफेक्शन की शिकायत के बाद बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि दिलीप की सेहत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन इलाज का असर काफी धीमा है। फिलहाल दिलीप कुमार उम्र से संबंधित कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी सायरा बानो से कहा है कि अगले 72 घंटों तक दिलीप कुमार को सख्त निगरानी में आईसीयू में रखा जाएगा। उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थ‍िर हैं, लेकिन उन्हें तीन दिन और अस्पताल में रहना होगा।

दिलीप कुमार की हालत नाजुक, 3 दिनों तक ICU में डॉक्‍टर्स रखेंगे सख्त निगरानी, दुआओं की जरूरत
डॉक्टर्स के अनुसार, दिलीप कुमार नैज़ल फीड पर हैं। उनको जो खाना दिया जा रहा था, वह बड़ी मात्रा में उनके फेफड़ों में जमा होने लगा था। डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें मुंह से किसी तरह का खाना नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें कि बुधवार शाम दिलीप कुमार के हैंडल से ट्वीट करके उनकी खराब सेहत की जानकारी दी गई थी। ट्वीट में ल‍िखा था, “साब मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से वो असहज महसूस कर रहे थे। वो बेहतर हो रहे हैं। उन्हें आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है।

error: Content is protected !!