Advertisement
स्वास्थ्य

घरेलू नुस्खे या डॉक्टर का इलाज, क्या है आपके लिए बेहतर ?

ताज़ाख़बर36गढ़:-बीमार होने पर हम अपना बेहतर से बेहतर इलाज करके जल्दी ठीक होने की कोशिश करते है जिसके लिए हम अच्छे से अच्छे डॉक्टर के पास जाते है और इलाज कराते है लेकिन आज के समय में जिस तरह से घरेलू नुस्खो और आयुर्वेद का बोलबाला है तो उसे देखते हुए हम आयुर्वेद और घरेलू नुस्खो से इलाज करना चाहते है|कही ना कही हमें ये बात अच्छे से पता है की घरेलू नुस्खे डॉक्टर के इलाज से अधिक फायदे मंद होते है लेकिन फिर भी इनकी तरफ नहीं बढ़ पाते क्योकि सोच रहे होते है की आखिर क्या बेस्ट हैं ? तो आइये हम बता देते है

अगर एक नजर डाले तो आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो की घरेलू नुस्खो की वजह से ठीक हो रहे है और हमारे पास ऐसे बहुत सारे आकडे है जिनमे घरेलू नुस्खो ने तब काम कर दिखाया है जब सारी मेडिकल साइंस फेल हो गई और कुछ नहीं कर पाई| असर करने के मामले में घरेलू नुस्खे थोडा समय लेते है और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयां जल्दी असर करती है लेकिन इनका असर मात्र कुछ देर के लिए होता है और आपको दोबारा वही दवाई लेनी पड़ती है

चलिए एक रोग का उदाहरण लेकर समझते है की अगर आपको डेंगू हुआ है और आपके शरीर में प्लेटलेट्स की कमी हो गई तो आपके पास दो तरीके है की आप घरेलू चीजो और आयुर्वेदिक चीजो का सेवन करे और दूसरा की आप मेडिकल साइंस का सहारा ले|मान लीजिए आप मेडिकल साइंस का सहारा लेते है और आपको फोलिक एसिड की टेबलेट दी जाती है जिससे आपके शरीर में उसके घुलते ही प्लेटलेट्स बढ़ जाते है यानी की आपको कृतिम प्लेटलेट्स बाहर से खिला दिए गए जो की थोड़ी देर बाद खत्म होने लग जायेगे|वही अगर आप घरेलू नुस्खो जैसे की उन चीजो का सेवन करते है जिनमे फोलिक एसिड पाया जाता है और आपके शरीर में इसकी मात्रा को बढाते है जैसे की पपीते का पत्ता , नारियल पानी और कीवी|तो आपके शरीर में नए प्लेतेट्स का निर्माण करते है जो की शरीर में लम्बे समय तक चलते है और आपको फायदा देते है|बात सरल है की घरू नुस्खे और आयुर्वेद हमारे लिए बहुत फायदेमंद है मेडिकल दवाइयों की अपेक्षा क्योकि ये जड़ से और पुख्ता इलाज करते है|

क्यों नहीं हमे घरेलू नुस्खो में भरोसा – घरेलू नुस्खो में हमे भरोसा ना होना हमारी अज्ञानता को साबित करता है क्योकि आपको ये बात जान लेनी चाहिए की दवाइयां भी कही ना कही इनकी के इस्तेमाल से बनती है|घरेलू नुस्खे धीरे धीरे फायदेमंद होते है लेकिन असर गहरा होता है और साथ में इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता|मान लीजिए आपने दर्द मिटने के लिए एस्प्रीन की गोली ली और अधिक मात्रा में खा ली तो यह आपको नुकसान करेगी लेकिन अगर आप अदरक का सेवन करते है और थोडा अधिक कर लेते है तो कोई नुकसान नहीं है|

इसीलिए हमारा कहना है और यह प्रमाणित है की घरेलू नुस्खे आपके लिए बाज़ार में बिक रही दवाइयों से बेहतर है|

error: Content is protected !!