Advertisement
देश

इंटरनेट पर वायरल हो रही 5 रुपए के नए नोट की फोटो, जानिए इसके पीछे का सच!

आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे जिसके संबंध में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल केंद्र सरकार के जरिए नोटबंदी किये जाने के पश्चात से ही RBI ने नए नोट जारी करना प्रारम्भ कर दिया था। तत्पश्चात 500 एवं 2000 के नए नोट जारी किये गए थे।

अभी कुछ ही दिन पूर्व आरबीआई से 200 के नए नोट जारी करने का ऐलान किया है। अब इंटरनेट पर 5 के नए नोट को लेकर बहुत खबरें वायरल हो रही है। बीते दिनों 100 रूपए के नए नोट की फोटो वायरल होने के पश्चात अब 5 के नोट को लेकर भी खबरें आने लगी है।

बता दें कि, 5 के इस नोट का रंग पीला है एवं ये 200 के नोट की तरह की नजर आता है। इसके साथ ही नोट पर गांधी जी की फोटो संग रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भी लिखा हुआ है। नोट पर श्रृंखला नंबर भी छपा हुआ  है जो की, 7AL 002285 है। खबरों के अनुसार, इस नोट के पीछे कोई सच नहीं है। ये फोटो 50 के नोट की है जो की अभी कुछ ही दिन पूर्व बाजार में आए है।

इसे गौर से देखने पर ये दिखाई देता है कि अंको संग हेर-फेर की गयी है। जहां 50 लिखा हुआ था वहां से 0 हटाकर 5 किया गया है।

error: Content is protected !!