Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री 2 हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास: इन जिलों के 527 किलोमीटर लंबी सड़कों का होगा उन्नयन एवं पुनर्निर्माण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 19 नवम्बर को राजधानी रायपुर में दो हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा ए.डी.बी सहायता से विभिन्न जिलों में 14 सड़कों का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 527.12 किलोमीटर है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर सेजबहार में शाम 4 बजे शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे उनमें 287.44 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर के टिकरापारा-सेजबहार- सेमरा-भखारा-धमतरी मार्ग, 148.76 करोड़ रूपए की लागत से गरियाबंद जिले में पाण्डुका-जतमई- घटारानी-गायडबरी-मड़ेली-मुड़ागांव मार्ग, 149.47 करोड़ रूपए की लागत से बलौदाबाजार, रायपुर एवं महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव मार्ग, 157.35 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव जिले में बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खड़गांव मार्ग शामिल हैं।

इसी प्रकार 88.09 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव एवं बालोद जिले के डांेगरगांव-खुज्जी-पिनकापार-जेवरतला मार्ग, 154.35 करोड़ रूपए की लागत से महासमुंद जिले के लम्बर-बोड़ेसरा-बिरकोल-सिंघोरा मार्ग, 102.55 करोड़ रूपए की लागत से दुर्ग एवं बालोद जिले के अण्डा-रनचिरई-जामगांव मार्ग, 142.57 करोड़ रूपए की लागत से बालोद एवं दुर्ग जिले के करहीभदर- निपानी-मोखा-बटरेल-जामगांव मार्ग, 126.95 करोड़ रूपए की लागत से धमतरी एवं गरियाबंद जिले के कुरूद-मेघा-मगरलोड-अमलीडीह-धौंराभाटा-खिसोरा-पाण्डुका मार्ग, 111.96 करोड़ रूपए की लागत से बिलासपुर जिले के मंगला से भैसाझार मार्ग शामिल हैं।

इसके अलावा 93.53 करोड़ रूपए की लागत से मुंगेली जिले के लोरमी-पैजनिया-मसना-मसनी- जरहागांव मार्ग, 282.39 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर एवं धमतरी जिले के बुढ़ेनी-नयापारा- परसवानी- मगरलोड-मोंहदी-बोरसी-भोयना मार्ग, 178.33 करोड़ रूपए की लागत से रायगढ़ जिले के करूभांठा-रक्सापाली-कछार-उसरौठ-तारापुर-पुटकापुरी-सुपा मार्ग, 137.40 करोड़ रूपए की लागत से जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले के सक्ती-टुण्ड्री मार्ग शामिल हैं।

error: Content is protected !!