Advertisement
देश

ये राज्य हो जाएं सतर्क, आने वाले कुछ दिनों में इन जगहों पर होगी भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किए चेतावनी…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। आज 6 अगस्त से कल तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावन है। वहीं 7 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होगी। दिल्ली में 7 अगस्त के बाद अगली बारिश 16 अगस्त के आसपास होगी।

आइए जानें बाकी राज्यों का हाल?

-आज तेलंगाना में रायलसीमा तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में आज भारी बारिश होगी।

-वहीं यनम और केरल और माहे में 09 अगस्त तक भीषण बारिश होगी। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक 8 अगस्त के दौरान मानसून की बारिश हो सकती है।

-8 और 9 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

-आज से 09 अगस्त तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

-मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ में 8 और 9 अगस्त को बारिश होगी।

– विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 7 और 9 अगस्त को बारिश के आसार हैं।

– गुजरात क्षेत्र में 8 और 9 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

– आज और 7 अगस्त को झारखंड, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

– 9 अगस्त तक ओडिशा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में वर्षा होगी। वहीं 9 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश होगी।

-7 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में बारिश होगी।

-7 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में में बारिश होगी।

-जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में, पूर्वी राजस्थान 9 अगस्त तक बारिश होगी।

error: Content is protected !!