Advertisement
देश

शेयर बाजार / सेंसेक्स में 1300 अंक का उछाल, निफ्टी 390 प्वाइंट चढ़कर 11650 के ऊपर पहुंचा

विश्लेषकों ने कहा- कॉर्पोरेट टैक्स घटने, शेयर बिक्री पर टैक्स में राहत के ऐलानों का असर जारी

आईटीसी के शेयर में 8.5% उछाल, ब्रिटानिया में 8% और एशियन पेंट्स में 7.5% बढ़त

 

 

मुंबई. शेयर बाजार की शुरूआत आज भी जोरदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 1331 अंक की तेजी के साथ 39,346.01 पर पहुंच गया। निफ्टी ने 392 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,666.35 का स्तर छुआ। हालांकि, ऊपरी स्तरों से दोनों इंडेक्स नीचे आ गए। लेकिन, सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 250 अंक की बढ़त बनी हुई है।

सरकार के फैसलों से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा: एक्सपर्ट

विश्लेषकों के मुताबिक सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स घटाने और शेयर बाजार में टैक्स संबंधी राहतों के ऐलानों का असर जारी है। इन ऐलानों के बाद शुक्रवार को भी बाजार में रिकॉर्ड उछाल आया था। कोटक महिंद्रा एएमसी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च, शिबानी कुरियन का कहना है कि कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने के नजरिए से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करना एक बड़ा कदम है। सरकार के फैसलों से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।

लार्सन एंड टूब्रो में 7% तेजी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। आईटीसी के शेयर में 8.5% तेजी आई। ब्रिटानिया में 8% और एशियन पेंट्स में 7.5% उछाल आया। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा।

इन्फोसिस का शेयर 3% लुढ़का

दूसरी ओर आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। इन्फोसिस 3% लुढ़क गया। टीसीएस में 2.5% गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा का शेयर 2.2% और एचसीएल टेक 1.9% नीचे आ गया।

error: Content is protected !!