Advertisement
छत्तीसगढ़

गृह मंत्री ने कवासी लखमा का किया बचाव, जीरम मामले की जांच में सब साफ हो जाएगा, आरोप-प्रत्यारोप का कोई मतलब नहीं

बिलासपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जीरम हमले में कवासी लखमा पर सांठगांठ करने का लग रहे आरोपों का बचाव किया है। गृह मंत्री की माने तो आरोप-प्रत्यारोप का कोई मतलब नहीं है। आयोग मामले की जांच कर रही है। कॉल डिटेल और सबूत जो भी होगा एजेंसी जांच कर रही हैं। जांच के बाद सब साफ हो जाएगा।

वहीं साहू ने गांधी पर राजनीति करने वालों को भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि 370 का जवाब 150 नहीं है। गांधी जयंती को हर साल कांग्रेस मनाती है। गांव-गांव तक गांधी विचारधारा पहुंचे आयोजन का ये मुख्य उद्देश्य है। राम के बंटवारे पर कहा कि राम को बांटने का क्रम भाजपा ने शुरू किया है।

राजनीति के लिए भाजपा राम का उपयोग करती है। भाजपा को गृह मंत्री ने राम का नाम राजनीति में नहीं लाने की नसीहत दी है। उन्होंने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी बयान दिए और कहा कि 15 साल से बिगड़ा कानून व्यवस्था 9 महीने में ठीक नहीं हो सकता।

error: Content is protected !!