Advertisement
बिलासपुर

बिलासपुर: बेशकीमती सरकारी जमीन में अवैध प्लाटिंग, नगर निगम का चला बुलडोजर, होगा FIR, कमिश्नर ने दिए निर्देश…

शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सरकण्डा क्षेत्र के

बिलासपुर। बिजौर में सरकारी जमीन में ही प्लाटिंग और मकान बनाकर बेचा जा रहा था, मामले की जानकारी मिलने पर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर निगम के अमले ने प्लाट में बने दो मकान रोड को तोड़ दिया है और अन्य सामानों को जब्त कर लिया है। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अब प्लाटिंग कर्ता के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सरकण्डा क्षेत्र के बहतराई, बिजौर व सोनगंगा काॅलोनी के पास लगभग नौ एकड़ जमीन में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल और नाली को तोड़ दिया गया है तथा मुरुम् व सामानों को जब्त कर लिया गया है। नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

निगम सीमा क्षेत्र के बिजौर में रमेश सूर्यवंशी द्वारा शासकीय जमीन जिसका खसरा नंबर 399/1 रकबा 19.66 हेक्टेयर पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लोगों को बेचा जा रहा था, साथ ही मकान भी बनाया जा रहा था। जिस पर कारवाई करते हुए निगम ने दो मकानों को तोड़ दिया है, प्लाट के रोड को भी तोड़ दिया गया है। इसी तरह खमतराई में खसरा नंबर 5, 6, 7 में विनोद पटेल द्वारा, बहतराई में खसरा नंबर 570 /3,570/2 में पुष्पा गुप्ता, सत्य गुप्ता, रूपेश गुप्ता द्वारा व सोनगंगा काॅलोनी के पीछे खसरा नंबर 124/1, 124/2 एवं 124/3 में सतानंद पटेल, गजानंद पटेल, विजय पटेल की भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कारवाई की गई।

ज्ञात हो की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है। बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, उप अभियंता जुगल सिंह, प्रमिल शर्मा समेत और जोन क्रमांक 7 के उपअभियंता व कर्मचारी तथा राजस्व विभाग और पुलिस की टीम उपस्थित रही।

error: Content is protected !!