Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: छत्‍तीसगढ़ में चुनाव दंगल की तारीख आज हो गई तय, दो चरण में होगी वोटिंग…

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. बता दें कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. बता दें कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
मतदान की तारीख: 7 और 17 नवंबर

नतीजे: 3 दिसंबर

2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटे हैं. यहां विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होन जा रहा है. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 90 सीटों में से 68 पर जीत दर्ज की थी. पार्टी को 43.04% वोट मिले थे. वहीं बीजेपी को मात्र 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. उसका वोट पर्सेंट 32.97% था. बीएसपी ने 2 सीटें जीतीं थी और पार्टी को 3.87% वोट मिले थे. वहीं JCCJ ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था. उसका वोट पर्सेंट 7.61% था।

error: Content is protected !!