Advertisement
रेलवे

बिना टिकट यात्रा करने वाले सावधान!, अब बड़ा झटका देगी रेलवे….

ताज़ाख़बर36गढ़:- भारतीय रेल ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयार कर रही है। रेलवे बिना टिकट यात्रा पर जुर्माना बढ़ाकर अब 1,000 रुपए कर सकती है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जानेवाले जुर्माने की मौजूदा रकम तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना है कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे क्योंकि अधिकारियों को लगता है कि भारी-भरकम जुर्माने से बेटिकट यात्रा करनेवाले रेल यात्री हतोत्साहित होंगे। साथ ही बेटिकट यात्रा में भारी कमी आएगी।

अभी बिना टिकट पकड़े जाने पर 250 रुपए जुर्माना देना होता था। लेकिन अब जल्द यह बढ़कर 1000 रुपए हो सकती है। पश्चिमी रेलवे ने रेलवे बोर्ड दिल्ली के पास एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के मुंबई दौरे के दौरान भी पेश किया गया। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है।

error: Content is protected !!