Advertisement
लाइफस्टाइल

क्या हैं बैंक लोन रिजेक्ट होने के कारण? और ये हैं आपके पास उपाय

(ताज़ाख़बर36गढ़) आज के दौर में आम आदमी की जरूरतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इन्हें पूरा करने के लिए वो जी तौड़ मेहनत भी करता है लेकिन कई बार कुछ अचानक आन पड़ी जरूरतों या फिर अपने घर, गाड़ी का सपना पूरा करने के लिए उसकी आमदनी कम पड़ जाती है। ऐसे हालात में वो लोन लेने के लिए रुख करता है बैंकों का। बैंक के लिए ग्राहक भगवान है लेकिन कई बैंक अपने इस भगवान को अपने दर से बिना लोन दिए खाली हाथ लौटा देते हैं।

 बैंक लोन

अगर एक बैंक ने आपको कर्ज देने से इनकार कर दिया तो आपके लोन की अर्जी के अस्वीकृत होने की जानकारी आपकी क्रेडिट फाइल में सूचीबद्व हो जाती है और फिर जब आप दूसरे बैंक के पास लोन के लिए जाते हैं तो ये दूसरा बैंक भी आपको लालझंडी दिखा सकता है। ऐसा इसलिए कि ये बैंक भी आपकी क्रेडिट फाइल को आसानी से चेक कर सकता है।
बड़ा सवाल ये उठता है कि बैंक ने क्यों आपको लोन देने से इनकार किया, तो इसके कई कारण हो सकते हैं।

लोन न मिलने के कारण

आपकी कम आय
बैंक आपको लोन देने से पहले इस बात की तसल्ली कर लेना चाहता है कि आप लोन लेकर उसे वापस भी कर सकते हैं या नहीं। अगर बैंक को ऐसा लगता है कि आपकी इनकम पर्याप्त नहीं है तो बैंक लोन देने से मना कर देता है। इसीलिए बैंक आपकी आय और बैंक अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी लेता है।

खराब क्रेडिट स्कोर
लोन ना मिलने की सबसे ज़्यादा वजह खराब क्रेडिट रेटिंग होती है। इसमें CIBIL स्कोर का बड़ा रोल है। अगर आपने पूर्व में आपने किसी भी क्रेडिट कार्ड या ऋण भरने में कोई चूक की हो तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा या फिर आपने बहुत सारे ऋणों के लिए आवेदन किया हो सकता है। CIBIL स्कोर 300-900 के बीच होता है और 750 को अच्छा स्कोर माना जाता है। CIBIL के मुताबिक ही 79 प्रतिशत बैंक लोन उन्हीं को दिया गया है जिनका स्कोर 750 से ऊपर था । इसलिए ऋण आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच अवश्य कर लें।

संदेहास्पद ऋण
ऋण देने से पहले बैंक ये भी देखते हैं कि आप किस लिए लोन ले रहे हैं। कई ऋण राइडर के साथ दिए जाते हैं किआप उनका किन चिजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और किन के लिए नहीं। अगर बैंक को आपके लोन लेने के उद्देश्य पर संदेह है तो आपको वो लोन नहीं देगा।

गलत जानकारी
बैंक लोन देने से पहले आपके द्वारा लोन लेने के लिए दी गई जानकारी की जांच पड़ताल करते हैं। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी में उन्हें कोई गड़बड़ी मिलती है तो बैंक आपके आवेदन को अस्वीकार कर सकता है।

आप पहले से हैं कर्जदार
अगर आपके पास पहले से बहुत अधिक ऋण है तो भी बैंक आपके लोन के आवेदन को रिजेक्ट कर सकता है।

क्या हैं उपाय ?

क्रेडिट रेटिंग में करें सुधार
अगर आपका बैंक लोन क्रेडिट रेटिंग की वजह से रिजेक्ट हुआ है तो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से विस्तृत रिपोर्ट जरूर लें। उदाहरण के लिए जो लोन आपने पहले ही चुका दिया है कई बार वो CIBIL रिपोर्ट में पेंडिग दिखाता है। तो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से इसे ठीक करने के लिए कहें।

दूसरे बैंक में दें आवेदन
कर्ज देने के लिए हर बैंक के अपने कायदे कानून रहते हैं। अगर एक बैंक आपको लोन देने से मना कर देता है तो दूसरे बैंक से बात करें। कई मामलों में छोटे और ग्रामीण बैंक या फिर क्षेत्रीय सहकारी बैंक कम सख्त शर्तों के साथ लोन दे देते हैं। हमेशा अपने बैंक की ही ब्रांच में लोन के लिए आवेदन करना फायदमेंद होता है।

ज़्यादा डाउनपेमेंट दें
अगर आप किसी होम या कार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप लोन की डाउन पेमेंट की रकम बढ़ा सकते हैं इससे आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

पुराने कर्ज का करें निपटारा
अगर आप पर पहले से लोन का ज़्यादा बोझ है तो नए लोन मिलने में दिक्कत होगी इसलिए हो सके तो पहले लिए लोन को पूरा निपटा लें या फिर उसे कम से कम कर दें।

गारंटर या को-एप्लीकेंट को शामिल करें
अगर आपकी आय लोन देने की शर्तों के अनुरूप पर्याप्त नहीं है तो कोशिश करें कि इसमें किसी को-एप्लीकेंट को शामिल कर लें। को-एप्लीकेंट आपकी पत्नी, परिवार के दूसरे सदस्य या दोस्त भी हो सकता है।

बार-बार न करें आवेदन
अगर एक बार अपका लोन का आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो फिर बार-बार लोन के लिए बैंक में अप्लाई न करें। क्योंकि कई बार आवेदन खारिज होने से भी आपकी क्रेडिट रेटिंग घटती है। बेहतर ये है कि आप लोन रिजेक्ट होने का कारण पता करें और उन कारणों को दूर करें और फिर नए तौर पर आवेदन दें।

error: Content is protected !!