Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रदेश में आज 59 हजार 482 मीटरिक टन धान खरीदी: उपार्जन केन्द्रों से 22 हजार 145 मीटरिक टन धान की कस्टम मिलिंग…

मिलिरों द्वारा 459 मीटरिक टन चावल नान में जमा: किसानों को अब तक 12.86 लाख मीटरिक टन धान खरीदी के विरूद्ध 1582 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके खातों में

रायपुर। प्रदेश के धान उपार्जन केन्द्रों में 13 दिसम्बर को 59 हजार 482 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। इसे मिलाकर एक दिसम्बर से आज तक 03 लाख 23 हजार 524 किसानों से 12 लाख 86 हजार 203 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। अब तक खरीदे धान के विरूद्ध 2 लाख 15 हजार 735 किसानों को 15 सौ 82 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में कर दिया गया है।

खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश के पंजीकृत मिलिरों द्वारा 22 हजार 145 मिटरिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। मिलरों द्वारा मिलिंग कर अनुपातिक 459 मिटरिक टन चावल नान में कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1486 मिलों का पंजीयन किया जा चुका है और पंजीकृत मिलरों को एक लाख 69 हजार 48 टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है।

खाद्य सचिव ने बताया कि अवैध धान खपाने के प्रयासों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है और राज्य के भीतर कोचियों, बिचौलियों के खिलाफ दो हजार 339 प्रकरणों में 29 हजार 878 मीटरिक टन धान जप्त किया गया है। अन्य राज्यों से धान लाकर खपाने के प्रयासों में 112 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और एक हजार 128 मीटरिक टन धान जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 31 हजार 06 मीटरिक टन अवैध धान जप्त किया गया है। राज्य में अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर 280 वाहनों को जप्त कर लिया गया है। खाद्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी और किसानों को भुगतान की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से निरंतर हो रहा है। धान उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव हो रहा है।

error: Content is protected !!