Advertisement
बिलासपुर

सीएम बघेल हर वर्ग की जरूरत का रखते हैं ख्याल: रामशरण…आबादी जमीन का अधिकार पत्र मिलते ही 64 हितग्राहियों खुश

आबादी जमीन का मालिकाना हक मिलने की शुरुआत हो गई है, जिस दिन आप लोग 70 हजार रुपए जमा कर देंगे, उस दिन से यह जमीन आपकी हो जाएगी। यही नहीं, इस जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए भूपेश सरकार

बिलासपुर। प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का राज आया है। सीएम भूपेश बघेल जब से सत्ता में आए हैं, तब से वे हर वर्ग की जरूरत का ख्याल रखते हैं। वे गरीबों को राशन, पेंशन के साथ ही अब आबादी जमीन का अधिकार पत्र दे रहे हैं, ताकि उन्हें कभी भी आशियाना छीनने का डर न रहे।

ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 48 मोपका स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर भवन में आयोजित अधिकार पत्र वितरण समारोह में कहीं। इस अवसर पर मेयर श्री यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने वार्ड के 64 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी जमीन का अधिकार पत्र सौंपा। अधिकार पत्र पाते ही हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेयर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के राज में छत्तीसगढ़ियाओं का सम्मान बढ़ते जा रहा है। सीएम ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का गठन किया है, ताकि गांवों में विलुप्त खेलों को संजीवनी मिल सके। छत्तीसगढ़ सरकार अब रामायण मंडली प्रतियोगिता भी करा रही है, जिसके तहत ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर पर स्पर्धा होगी। ब्लॉक से स्पर्धा जीतने के बाद जिला, फिर जिले से प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में चयन होगा। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में पहला इनाम 5 लाख रुपए व शील्ड, दूसरा पुरस्कार 3 लाख व शील्ड और तीसरा इनाम 2 लाख व शील्ड रखा गया है। इस तरह से हमारे सीएम श्री बघेल छत्तीसगढ़ की धरोहर व संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आबादी जमीन का मालिकाना हक मिलने की शुरुआत हो गई है, जिस दिन आप लोग 70 हजार रुपए जमा कर देंगे, उस दिन से यह जमीन आपकी हो जाएगी। यही नहीं, इस जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए भूपेश सरकार 2.50 लाख रुपए भी देगी। इसलिए समय पर किश्त जरूर पटाएं। सभापति श्री नजीरुद्दीन ने बताया कि हर दिन 20 रुपए की बचत करते हुए महीने में 6 सौ रुपए हर कोई अदा कर सकता है। इस तरह से 10 साल में पूरी किश्त पट जाएगी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पार्षद दुर्गेश नंदिनी दर्वे, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव साखन दर्वे, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।

भूपेश के राज में जिंदगी संवर गई: भागमती

70 वर्षीय भागमती बाई करीब 50 साल से मोपका में आबादी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रही हैं। वह बताती हैं कि इससे पहले भी वह पट्‌टा देने की मांग करती आ रही है, लेकिन सिर्फ उन्हें आश्वासन मिलता रहा। उनका एक मात्र सपना यह रह गया था कि उन्हें अब जमीन का पट्‌टा मिल जाए, ताकि उनका परिवार बिना डर के जीवन गुजार सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में उन्हें जो पट्‌टा मिला है, उसे वह जीवनभर याद रखेंगी। उनका कहना था कि भूपेश के राज में अब उनकी जिंदगी संवर गई है।

error: Content is protected !!