Advertisement
खेल

महिला क्रिकेट / इंग्लैंड की बल्लेबाज सारा टेलर ने तनाव के कारण संन्यास लिया, कहा- यह कठिन फैसला

विकेटकीपर सारा टेलर ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 मुकाबले खेले

तीन बार आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहीं टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था

खेल डेस्क. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने 30 साल की उम्र में एंग्जाइटी (तनाव) के कारण संन्यास ले लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय है, लेकिन स्वास्थ्य को देखते हुए यह अच्छा निर्णय है।’’

2006 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली टेलर दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं। वे तीन बार आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहीं। 2016 में टेलर ने एंग्जाइटी के बारे में बताया था और ब्रेक भी लिया था। पिछले साल सारा टेलर टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकी थीं।

error: Content is protected !!