Advertisement
ज़िला प्रशासन

शहर में मतदान शपथ पत्र के लिए 68 स्थानों पर शिविर आज,  निगम ने लगाई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी, स्कूलों, कालेज व सामुदायिक भवनों में लगेगा स्टाल

बिलासपुर/ नए मतदाताओं और शहर के लोगों को निर्वाचन में भाग लेने और अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान शपथ पत्र भरवाया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा शहर के 68 स्कूल, कालेज व सामुदायिक भवनों में 28 सितंबर की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पी. दयानंद के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदान करने और अपने मत का उपयोग करने के लिए के लिए लोगों में जागरूकता लाने शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर भर के विभिन्न स्कूलों व सामुदायिक भवनों में शिविर का आयोजन कर नवीन मतदाता और लोगों को मतदान करने के लिए शपथ पत्र भरवाया जाएगा। शिविर में पहुंचकर मतदाता, कर्मचारी व अधिकारी या अध्ययनरत् विद्यार्थी शपथ पत्र भर सकते हैं। शपथ पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक शिविर के लिए दो अधिकारी और दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शपथ पत्र में विटनेस की आवश्यकता होती है। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी विटनेस प्रथम और विटनेस द्वितीय के रूप में लगाई गई है, जो सुबह 10 बजे से शिविर स्थलों में उपस्थित रहेंगे। इस तरह शिविरों के सफल संचालन और मतदाताओं को जागरूक करने निगम के करीब ढ़ाई सौ कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिविर का आयोजन दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके बाद शपथ पत्रों की विधिवत गणना कर इसे जिला पंचायत में जमा कराया जाएगा। निगम कमिश्नर श्री सौमिल रंजन चौबे शहर के नागरिकों व छात्रों को अपने नजदीकी शिविर स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर मतदान शपथ पत्र भरने की अपील की है।

शपथ पत्र भरने लाना होगा मतदाता परिचय पत्र
शपथ पत्र भरने के लिए मतदाता परिचय पत्र में अंकित ईपीक नंबर की अंकित की जाएगी। इसके लिए मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। शिविर स्थल में शपथ पत्र भरने के लिए मतदाता परिचय पत्र लेकर ही पहुंचे।

मुख्य कार्यक्रम होगा सिम्स आडिटोरियम में

मतदाताओं को मतदान करने और अपने मत का उपयोग करने के लिए एक ओर जहां शहर के 68 स्थानों पर शिविर लागाया जाएगा, वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिम्स में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

शहर में यहां लगेगा शिविर

शहर के 68 स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। इनमें कोल इंडिया कार्या. भवन, कुदुदण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल, सेफर स्कूल, सामुदायिक भवन सारथी सामाज, प्रायमरी स्कूल सिंधी कालोनी, सामुदायिक भवन सिंधि कालोनी, तिलक नगर प्राथमिक शाला, अम्बेडकर भवन गुरूघासी दास नगर, मिडिल स्कूल राजीव गांधी चौक, राजेन्द्र नगर हाई स्कूल, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, नवीन प्रथमिक शाला जरहाभाठा, अम्बेडकर भवन स्कूल के पीछ, बालमुकुन्द स्कूल, राजीव गांधी शिक्षा मिशन तालापारा, दुर्गा पंडाल विनोबा नगर, सी.एम.डी. कालेज, हाई स्कूल पानी टंकी के पास तारबहार, सामुदायिक भवन मुस्लिम सराय, सोनी धर्मशाला आजाद नगर, लाजपत राय स्कूल खपरगंज, राघवेन्द्र राव सभा भवन (लाइब्रेरी कक्ष), लाल बहादुर उ.मा.शा., लाजपत राय स्कूल खपरगंज, राष्ट्रीय बालमंदिर सी.एम.डी. के पास, कुम्हार पारा प्राथमिक शाला, पुत्री शाला, जूना बिलासपुर, नागोराव शेष शा. आयु. महाविद्यालय जूना बिलासपुर, बाल श्रमिक स्कूल कतियापारा, रानी लक्ष्मीबाई उ.मा.शाला, सिटी डिस्पेन्सरी, डी.पी. विप्र कालेज, दयालबंद स्कूल, सांई मंदिर के सामने, गुजराती सामाज धर्मशाला, सिंधु धर्मशाला महाराण प्रताप नगर, तोरवा उ.मा.शाला, पानी टंकी के पास, शकंर नगर स्कूल, सामुदायिक भवन तहसीलदार रोड, साई सामुदायिक भवन, घासीदास सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, शा.प्रा.स्कूल, चिंगराजपारा, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, शा.प्रा.शाला चिंगराजपारा, गोंड़वाना समाज भवन, अशोकनगर, चांटीडीह शा. स्कूल मेलापारा, शासकीय माता शबरी क.महा विद्यालय, शास.कन्या नूतन चौक, सरकण्डा, शहीद भगत सिंह प्रा.शा.बंधवापारा, पंडित रामदुलारे शा. स्कूल, लोधीपारा स्कूल, सरकण्डा, दुर्गा पंडाल स्टेंशन रोड़, ऊर्दु स्कूल ग्राउंड वायरलेस कालोनी, बारह खोली सामुदायिक भवन, दुर्गा पंडाल आर.टी.एस. कालोनी, बापू उप नगर सामुदायिक भवन, दुर्गा पंडाल, सिंगल टीचर स्कूल त्रिपुर सुन्दरी, सिम्स, आडिटोरियम, विकास भवन, नगर निगम कार्यालय शामिल हैं।

error: Content is protected !!