Advertisement
छत्तीसगढ़राजनीति

गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मरकाम ने कहा- हम प्रकृतिवादी हैं, छोटे भाई जोगी को पहले भी मुख्यमंत्री बनने सहयोग दिया है…


रायपुर/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम ने कहा कि हम प्रकृतिवादी हैं। जंगलों को बचाए रखना चाहते हैं। लेकिन प्रदेश में डॉ रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में ऐसा विकास किया कि आदिवासियों को जंगलों में भालू, हाथी व अन्य जानवरों से जीवन बचाने रोज संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां विकास नहीं हुआ है सिर्फ शराब खपत बढ़ी है। पहले आदिवासी जंगलों में कंदमूल खाकर आसानी से जीवन जी लेते थे। आज जंगलों में सरकार का पहरा लगा है। पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। आदिवासी का कोई विकास नहीं हुआ है। कोरबा जैसे आदिवासी जिले में जंगलों की कटाई और अंधाधुंध उद्योग लगाने से आज प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। भाजपा की सरकार ने गांव व शिक्षा की स्थिति को बर्बाद कर दिया है। मरकाम ने कहा कि स्मार्ट भारत में गांव, खेत, किसान, नदी, पहाड़ व जंगल स्मार्ट होना चाहिए। तक देश स्मार्ट होगा। गांव में अंतिम छोर के व्यक्ति के घर में शराब नहीं , 10 लीटर दूध उत्पादन होना चाहिए। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की जगह गांव में पंच-परमेश्वर की व्यवस्था होनी चाहिए। गो रक्षा के साथ खेती को उद्योग का दर्जा दिया जाए। 5वीं अनुसूची वाले अधिसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून का पालन हो। ग्राम सभा की शक्ति सर्वोच्च होनी चाहिए। जंगलों पर पंचायत का अधिकार हो। उन्होंने कहा कि देश के संविधान जलाने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। देश में शिक्षा में समानता व रोजगार मूलक होनर चाहिए। अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के सवाल पर मरकाम ने कहा कि गठबंधन के लिए बातचीत करने वाले को त्याग करने का दिल लेकर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी छोटे भाई हैं। उनको पहले भी 2000 में मुख्यमंत्री बनने के समय मदद दिया है।

राज्य व केंद्र से बीजेपी को हटाने बना सपा-गोंगपा का गठबंधन: नंदा

सपा व गोंगपा के साथ हुए गठबंधन का एलान करते हुए दोनों दलों ने राजधानी के होटल बेबीलॉन इन में संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमई नंदा ने कहा कि 2018 में 5 राज्यों के लिए चुनावों की तारिखों का एलान हो गया है और छत्तीसगढ़ में 12 नवम्बर को पहले चरण और 20 नवम्बर को दूसरे चरण में मतदान होगा। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को राज्यों व केंद्र की सत्ता से हटाने के मकसद से सभी राज्यों के चुनाव में हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वच्छ भारत अभियान चलाने की बात करती है लेकिन बीजेपी के लोग स्वच्छ नहीं हैं। पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। नक्सलवाद के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबांट का पैसा अफसरों से लेकर मंत्रियों तक पहुंच रहा है। पनामा घोटाला में बीजेपी के लोगों का नाम सामने आया है। नान घोटाला में भी बीजेपी के लोग शामिल थे। सूखे में भी प्रदेश में सरकार बंफर पैदावार होने का दावा करती है। नंदा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने यूपी में कोई घोटाला नहीं कर सामाजवादी सरकार का मॉडल देश में पेश किया है। जनता से किए हर एक वादा को निभाया है। सडक़े इतनी अच्छी है कि लखनाऊ व आगरा की सडक़ फाइटर प्लेन भी उतारा गया। यूपी में बीजेपी को 80 में से 73 सीटें मिली थी लेकिन इस बार यह आंकड़ा सिमट कर 5 से 7 सीटों तक ही रहेगा। नंदा ने कहा केेंद्र की मोदी सरकार ने राफेल डील में एक हजार करोड़ रुपए का घाटोला अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी से मिलकर किया है। अब तक केंद्र सरकार ने घोटाले को लेकर जेपीसी की मांग को स्वीकार नहीं किया है। मध्यप्रदेश व सपा की गठबंधन से देशभर में मैसेज जाएगा।

error: Content is protected !!