Advertisement
देश

नए मोटर व्हीकल एक्ट: सड़क किनारे गाड़ी लगाकर फोन पर बात करने पर भी कट सकता है चालान, जानें वजह…

नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद बढ़े जुर्माने को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। लेकिन, भारी जुर्माने के साथ कुछ अन्य प्रावधानों के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। इसमें सबसे जरूरी है फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना। अमूमन ये तो सब को पता है अगर आप गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते हैं तो आपका चालान कट सकता है लेकिन अगर आप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर फोन पर बात कर रहे हैं तो इस पर भी आपका चालान कट सकता है। जानें क्या है यह नियम।

सड़क पर वाहन चलाते समय अगर फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो मोटर व्हीकल एक्ट में 5000 रुपये के चालान का प्रावधान है। ऐसे में कई बार आप वाहन को सड़क किनारे लगाकर फोन पर बात करते हैं। मगर, अगर आप वाहन को सड़क किनारे लगाकर फोन पर बात करने की सोच रहे हैं तो पहले यह भी देख ले कि वह साइलेंट जोन में तो नहीं आता है। क्योंकि, साइलेंट जोन में अगर आप ने फोन का प्रयोग किया तो भी आपको 1000 रुपये का चालान किया जा सकता है। साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने पर भी 1000 रुपये के चालान का प्रावधान है।

error: Content is protected !!