Advertisement
अन्य

चित्रकोट में निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, अब इन 6 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

चित्रकोट। चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए गुरुवार नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख को एक निर्दलीय प्रत्याशी धरमूराम कश्यप ने अपना नाम वापस ले लिया हैं , इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख बीत जाने के बाद अब छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।

इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शेष प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी बोमड़ा मंडावी को ‘हल जोतता किसान’ चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है, इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजमन बेंजाम को ’हाथ’, भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप को ’कमल’, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हिड़मो राम मण्डावी को ’बाली और हंसिया’, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी को ’कोट’ और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा को ’सेब’ चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

error: Content is protected !!