Advertisement
क्राइम

कोयले की चोरी कर मिलावट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, ट्रेलर और कोयला जप्त, डिपो संचालक सहित पांच गिरफ्तार…

बिलासपुर। सकरी पुलिस ने कोयले की अफरा तफरी कर कोयले में मिलावट कर अवैध रूप से मोटी कमाई करने वाले गिरोह के पांच लोगो को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। और वही इन आरोपियों के पास ट्रेलर और बड़ी मात्रा में कोयला को जप्त किया गया है।

सकरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार कि दिनांक 21.09.22 को फिल कोल वाशरी कपनी के आक्सन में खरीदे गये कोयले को रायगढ़ के खदान से खरीद कर परिवहन कर रहे वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 1346, सीजी 15 एसी 3931 एवं सीजी 15 एसी 5448 के चालको द्वारा रायगढ़ के टेडा नवापारा से कोयला लोडकर फिल वासरी घुटकू लेकर उपरोक्त वाहन ड्राईवर द्वारा लेकर आ रहे थे।

दिनांक जो दिनांक 23.09.22 को तीनो वाहन चालको द्वारा बिलासपुर के तिवारी पारा सैदा में गाडी खड़ाकर डिपो के संचालको के साथगाठ कर वाहन में आये कोयला से जीरा गिट्टी की मिलावट कर रहे है।तथा कायले की अफरा-तफरी कर रहे हैं कि सूचना प्रार्थी संतोष सिंह को किसी मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर अपने सहयोगी गवाह के साथ डिपो में पहुंचकर अपने कोयला को एवं ट्रेलर देखे जो उक्त आरोपियो के द्वारा साठगाठ अफरा-तफरी करते हुए शुद्ध कोयलो को निकाल कर मिक्सीग कोयला ट्रेलर में भरे जाते हुए मिला।

जिसकी शिकायत थाना प्रभारी सकरी को मिलने पर अपराध गंभीर किस्म का होने से तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी द्वारा अपने स्टाफ के साथ उक्त डिपो का घेराबंदी कर मौके पर दबिश देकर मौके से प्रार्थी के तीनो वाहन में भरे कोयला को सैदा तिवारी पारा कोल डिपो से बरामद कर मौके पर उपस्थित सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

आरोपी: जिनका नाम 1 फैजन खान पिता फिरोज खान उम्र 27 सालसाकिन प्लाट नं. 602 भण्डारा रोड नियर मदिना मस्जिद सुमान नगर पारडी नागपुर महाराष्ट्र हा मु सैदा तिवारी पारा अनिल सिंह का डिपो।

2 मनोज चौधरी पिता सुदामा चौधरी उम्र 26 साल साकिन जरही तहसील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड

3. छोटन चौधरी पिता राम देव चौधरी उम्र 27 साल निवास जरही तहशील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड

4 राधेश्याम वर्मा पिता अरूण कुमार उम्र 31 साल निवास सकर्रा थाना हिर्री जिला बिलासपुर

5. दीपक चौरसिया पिता सत्यनारायण चौरसिया उम्र 23 साल निवास जबडापारा गली नं. 02 पाठक बगीचा के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर

विरूध अपराध धारा सदर 407, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के द्वारा आरोपियों से कुल तीन ट्रेलर जिसमें भरे हुए कुल करीबन 70 टन कोयला जिसकी किमत लगभग 600000 (छः लाख) रूपये को विधिवत् जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से दिनॉक 25.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर विधिवत् न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।

उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक सउनि उमेश उपाध्याय, आरक्षक जय साहू, आरक्षक तरूण केशरवानी, आरक्षक संजय बंजारे, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी आर पावन ठाकुर की विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!